प्रेम
प्रेम ,प्यार ,स्नेह इस एक शब्द के जादू ने ना जाने कितने लेखकों
,कहानीकारों, व्यंगकारों, इतिहासकारों के कलमों की स्याही से कितने पन्नों को काला
किया है ना जाने कितने गीतकारों की अकल्पनीय आवाज का जादू इस एक शब्द के पीछे
दुनिया के सिर चढ़कर बोला है ना जाने कितने ही संगीतकारों के संगीत की धुनों पर
दुनिया कों थिरकाया है इस शब्द ने ना जाने इतिहास के कितने भीषण युध्हों को कालजयी
बनाया है इस एक शब्द ने और ना जाने कितने ही इतिहास ,वर्तमान और भविष्य को बनाया
है इस एक शब्द “प्रेम” ने।
प्रेम के समीकरण की व्याख्या इतनी जटिल और
पेचीदा है की विश्व के महानतम लोग भी इस प्रेम के व्याकरण का अर्थशास्त्र ,भूगोल
,विज्ञान ,संस्कृत और गणित नही समझ पाए । प्रेम की समोहित हसरते इतनी तेज है कि
बड़े से बड़ा बलशाली बुदिशाली और ब्रह्मचारी इतनी भीषण आँधी मे तिनके की तरह उड़ गये
प्रेम जादू है प्रेम आनन्द है प्रेम त्याग है तपस्या है प्रेम ये है प्रेम वो है ।
सिर्फ और सिर्फ एक लड़की से बाकि मम्मी का
प्यार ,पापा का प्यार, भाई-बहनों का प्यार ,अपने करियर से प्यार ,पशु-पक्षी
,प्रक्रति से प्यार सब गया भाड में। एक्चुली गर्लफ्रेंड से प्रेम के अलावा तो हमको
पता ही नही कि दुनिया मै प्यार नाम की कोई चिड़िया भी है । हम लड़की को पटाने और
उससे प्यार की डींगे हांका करने में इतने मशगुल है कि वेलेंटाइन डे के अलावा
फादर्स डे ,मदर्स डे रक्षा बंधन भी कुछ
होता है। गर्लफ्रेंड को वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट देने के लिए कर्जा ले ले के बर्बाद
हो जायेंगे लेकिन पेरेंट्स के बर्थडे पर
गिफ्ट देना तो दूर सोचना भी अजीब लगता है
जबकि मम्मी पापा ने कितने बर्थडे मना दिए तुम्हारे एक पल के लिए सोचो मम्मी का
बर्थडे है और तुमने कोई गिफ्ट एक छोटे साइज़ के केक के साथ एक छोटी सी पार्टी जिसमे
100 के गुब्बारे 500 का केक और तुम्हारा भयंकर व्यस्त समय मै से मामूली सा टाइम
लगा दो तो शायद तुम्हारी मम्मी को वो बर्थडे जीवनभर ना भूले । और ऐसी ही आश्र्यजनक
घटना पापा के साथ कर दो तो सोचो ,वो पल उनके चहरे की ख़ुशी शायद सोचने में शरीर सिहर सा जाता है । और वो
माँ बाप 70 साल से ऊपर के हो तो by god ? लेकिन उस समय भी तो हम बीबी बच्चों से
छुप कर कोई दूसरी मुंह बोली बीबी का बर्थडे मना रहे होते है अरे यार इतना जबरदस्त
प्यार करते हो तो अपने माँ बाप ,बीबी-बच्चों से कर लो और जब आप लड़के होते है तो
love मैरिज के लिए माँ बाप को ठुकरा देते हो भाई-बहनों ,रिश्तेदारों सबसे नाता तोड़
के भाग जाते हो जिस माँ बाप ने 25 साल तक पाला उनका प्यार तो भाड में गया और 2 साल
वाला प्यार सब कुछ झूठ है। तुम जिनकों 25
साल तक प्यार करते हो और वो तुमकों । तुमने उन्ही को छोड़ दिया तो गारंटी दो 2 साल वाले प्यार
की दो गारंटी , अरे देओं यार गारंटी । कुल
मिलाकर बात ये है की प्यार को प्रॉब्लम मत बनाओ और ये प्रॉब्लम ना बने इसके लिए बेहतर रास्ता है
फैमिली से भरपूर प्रेम करो और गलती से किसी लड़की से हो जाए तो दोनों के परिवारों
को मिल बैठ कर बात कर लो शादी की । अगर उपर निचे होता है तो सीधा सा रास्ता है “हटा
सावन की घटा “।
problem solve
इस साईट पर आप अपने अफेयर्स ,फैमिली रिलेशन
में जो भी प्रॉब्लम हो तो खुलकर डिस्कस कर सकते है प्रॉब्लम होगी एक और सलूशन
होंगे हजार ।
0 comments:
Post a Comment